बुलंदशहर, जून 27 -- बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री कक्षा 12 की छात्रा है। वर्ष 2023 में स्कूल जाते समय विशाल उसकी पुत्री के अलावा अन्य लड़कियों का पीछा करता था जिस पर पुलिस ने उसे पकड़कर कार्रवाई की थी। आरोप है कि 18 जून को वह और उसके पति गांव गए हुए थे। घर में उसकी पुत्री और पुत्र मौजूद थे। तभी विशाल उनके घर आया और दरवाजा खटखटाने लगा। बच्चों ने दरवाजा नहीं खोला तो घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करने लगा और कहा कि यदि दरवाजा नहीं खोला तो दीवार कूदकर घर के अंदर आ जाएगा। इसके बाद आरोपी ने बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी की हरकतों से बच्चों में दहशत का माहौल है। घर पहुंचने पर बच्चों ने पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी विशाल के खिल...