बुलंदशहर, जुलाई 1 -- बुलंदशहर। ककोड़ कोतवाली के गांव दस्तूरा में खेत पर काम कर रहे चाचा से भतीजे ने अपने पुत्र के साथ मिलकर मारपीट की। बीच-बचाव को आये पीड़ित के पुत्रों व पोते से भी आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि, हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गांव निवासी विजयपाल पुत्र रघवीर ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि सोमवार को वह खेतों पर काम कर रहा था। तभी उसका भतीजा जुगेन्द अपने पुत्र अंकित के साथ आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की। शोर शराबा सुनकर बीच-बचाव को आये उसके पुत्रों राजकुमार व प्रेमपाल व पोते नितिन के साथ आरोपियों ने अपने साथियों रामू, कन्हैया, केशव व अमित के साथ मिलकर मारपीट की जिसमें उन्हें चोट आईं। आरोपी काम स...