बुलंदशहर, अप्रैल 3 -- खानपुर। थाना क्षेत्र में चार दिनों में चार लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो चुके हैं। पुलिस पीड़ितों की सूचना के आधार पर शिकायत दर्ज कर रही है। दो दिन पूर्व क्षेत्र के गांव भौपुर निवासी अजय प्रताप सिंह के फोन से क्लोन के माध्यम से यूपीआई ट्रांजेक्शन के द्वारा पौने दो लाख रुपये की ठगी हुई। नगर निवासी इंतजार अली को कस्टमर केयर बताकर 32 हजार रुपये की ठगी हुई। नरसेना निवासी दो युवकों से भी ऑनलाइन ठगी हुई है। अचानक इस प्रकार की घटनाओं में हो रही वृद्धि से लोग अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने से डर रहे हैं। नगर निवासी राजकुमार सिंघल ने बताया कि दो दिन पूर्व उनके पास एक अज्ञात नम्बर से कॉल आई जिसने स्वयं को दरोगा बताते हुए एक लाख रुपये की डिमांड की। जानकारी करने पर नंबर फर्जी मिला। खानपुर थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि ऑनलाइन ठगी...