बुलंदशहर, अगस्त 4 -- नगर क्षेत्र के एक होटल में बैंक कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर पीड़ित परिजनों को सौंप दिया है। नगर क्षेत्र के मोहल्ला डिप्टीगंज क्षेत्र की रूपा देवी ने एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र अंकित गोयल बैंक ऑफ बडौदा मैनपुरी में कार्यरत था। वर्ष 2017 में अपनी सहकर्मी से इंटर कास्ट लव मैरिज की थी। हालांकि शादी के कुछ समय बाद दोनों में मनमुटाव रहने लगा, जिसके चलते बीते एक साल से दोनों अलग रह रहे थे। आरोप है कि पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध हैं और उसने चुपचाप अपना ट्रांसफर भी करा लिया था। अब पत्नी द्वारा 20 लाख रुपए एलीमनी के रूप में मांगे जा रहे थे। रुपए न देने पर दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। इसके चलते अंकित डिप्रेशन में था और उसने जहरीला पद...