बुलंदशहर, दिसम्बर 27 -- बुलंदशहर। किशोर न्याय बोर्ड ने करीब 20 साल पहले खुर्जा देहात क्षेत्र के एक गांव में हुए जानलेवा हमले की घटना में बाल अपचारी को दो साल के सुधारात्मक कारावास में भेजा है। साथ ही उस पर तीन हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। 11 जून 2005 को वादी रामकुमार द्वारा थाना खुर्जा देहात पर तहरीर दी गई, जिसमें उन्होंने बताया कि गांव के ही बाल अपचारी को उनके पुत्र चेतन ने चोरी का प्रयास करते हुए देख लिया था। बाल अपचारी ने उनके पुत्र से किसी को घटना के बारे में नहीं बताने के लिए कहा था। जब उनके पुत्र ने अपने पिता से शिकायत करने की बात कही तो उसे जंगल में ले जाकर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया। खुर्जा देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर बाल अपचारी को सुधार गृह भेज दिया और जांच कर आरोप पत्र दाखिल कर दिया। किशोर न्याय बोर्...