बुलंदशहर, अगस्त 6 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में कुछ लोगों ने 10 वर्षीय बालक को पकड़कर बुरी तरह पीटा। इससे बालक की एक आंख चोट लगने से खराब हो गई। पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव मरगुपुर निवासी चंद्र प्रकाश पत्र सोनपाल ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया एक जुलाई की शाम को उसका 10 वर्षीय पुत्र अमित गांव की चावड़ पर जा रहा था। रास्ते में दूसरे पक्ष के आरोपी अतीश, आकाश, पप्पू और मंजू ने उसके पुत्र को पकड़ लिया और बिना वजह जान से मारने की नीयत से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसके पुत्र की आंख में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी आंख खराब हो गई। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर उसने मौके पर पहुंचकर अपने पुत्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां ...