बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- बुलंदशहर। मंगलवार तड़के से हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर से देहात क्षेत्रों तक हर ओर जलभराव हो गया। सड़क से लेकर गली-मोहल्ले में जलभराव होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों के गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं, बारिश के चलते मौसम सुहाना रहा। गर्मी से लोगों को राहत मिली। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कुछ देर के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए, लेकिन कुछ देर बाद ही बादल छाए रहे। न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम बढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, बारिश के चलते बिजली सप्लाई ठप हो गई। लाइनों में ब्रेकडाउन, फॉल्ट और केबिल बक्शा फटने से घंटों बिजली संकट झेलना पड़ा। सुबह के समय बिजली न होने से पेयजल संकट समेत विभिन्न परेशानी हुईं। मौ...