बुलंदशहर, मार्च 1 -- बुलंदशहर। मौसम का मिजाज रोजाना बदल रहा है। शुक्रवार देर शाम मौसम ने फिर करवट बदली। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से ठंड का असर बढ़ गया। शनिवार सुबह तक रुक-रुककर बारिश होती रही। सर्द हवाओं के चलते ठंड का एहसास हुआ। सुबह के समय भी आसमान में कभी बादल तो कभी धूप का मौसम बना रहा। न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किया गया। वहीं, बारिश के चलते जलभराव और कीचड़ से लोगों की आफत आ गई। बिजली सप्लाई भी प्रभावित हो गई। लाइनों में फॉल्ट तो कहीं ब्रेकडाउन के कारण बिजली गुल रही। लोगों को पेयजल समेत विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा। तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी का असर भी बढ़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...