बुलंदशहर, जून 3 -- बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा नगर के जीटी रोड स्थित होंडा शोरूम की छत पर अचानक आग लग गई जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। होंडा बाइक शोरूम संचालक कलुआ ने बताया कि सोमवार रात शोरूम के पास एक बारात आई थी जिसमें आतिशबाजी की गई। इस दौरान रॉकेट का भी इस्तेमाल किया गया। रॉकेट शोरूम की छत पर पहुंच गया जहां पर गत्ता आदि रखे कबाड़ के सामान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटों को देख लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...