बुलंदशहर, जुलाई 8 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने बीएसए ऑफिस जाती एक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। देहात पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव हसनपुर मसूरी निवासी अंजली यादव पत्नी कपिल यादव ने तहरीर देकर बताया कि सात जुलाई को वह बुलंदशहर बीएसए कार्यालय में किसी काम से जा रही थी। साथ में पति कपिल और सास विमलेश भी मौजूद थे। भूड़ चौराहे के निकट एक होटल के सामने रुककर कांजी के बड़े खरीदकर खाने लगी। आरोप है कि उसी दौरान एक बाइक पर दो बदमाश आए और उसके गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। शोर भी मचाया, किंतु बदमाशों को पकड़ नहीं जा सका। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को ...