बुलंदशहर, अगस्त 12 -- बुलंदशहर। खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव कलेना में एक अजगर ने बंदर को निगल लिया। ग्रामीणों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक विशालकाय अजगर बंदर को निगलता दिख रहा है। यह वीडियो ग्रमीणों की ओर से बनाया गया है। बताया जा रहा है। कि मामला खुर्जा देहात के गांव कलेना का है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग विभिन्न प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं। खुर्जा वन विभाग के सीओ आदित्य सिंह ने बताया कि यह मामला सोमवार का है। अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...