बुलंदशहर, मई 6 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में एक फ्लोर मिल संचालक ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर परिचित व्यक्ति को साझेदार बनाने का झांसा दिया और 27 लाख रुपये हड़प लिए। रुपयों का तकादा करने पर पीड़ित को पिस्टल एवं तमंचा दिखाकर जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सलेमपुर के गांव हुर्थला निवासी हरेंद्र सिंह पुत्र भोला सिंह ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि स्याना रोड पर गांव कुच्छेजा निवासी दौलत सिंह की फ्लोर मिल है, जबकि उसके पुत्र मुनीश कुमार की ओम ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म है। पीड़ित के अनुसार उसकी दौलत सिंह से अच्छी जान-पहचान है। दौलत सिंह ने उसे अपनी मिल और मुनाफे में साझीदार बनाने का झांसा दिया और मिल चलाने के लिए पैसों की मांग की। 30 दिसंबर 2022 को उसके ...