बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- न्यायालय में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत दिलाने का एक गंभीर मामला सामने आया है। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने इस मामले में फर्जी जमानत कराने वाले एक गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि एक एडवोकेट और उनके साथियों ने मिलकर जाली दस्तावेज तैयार कर ठगी के एक आरोपी को जमानत दिलाई। वादी दरोगा सुखवीर सिंह, जो कार्यालय सहायक पुलिस अधीक्षक नगर बुलंदशहर हैं। वादी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वकील भूरा उर्फ अशोक ठाकुर निवासी पवसरा, थाना अगौता, एडवोकेट योगेश भारती निवासी कचहरी परिसर और कुछ अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर न्यायालय में फर्जी मोहरें, उपनिरीक्षक और जमानतदार के नकली हस्ताक्षर का उपयोग कर जाली दस्तावेज तैयार किए। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर आरोपी इम्तियाज की जमानत कराई गई। एएसपी ऋजुल ने बताया कि ...