बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- बुलंदशहर। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बाद के जंगल में पूर्व प्रधान का शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर संबंधित सबूत एकत्र किए। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बाद निवासी 56 वर्षीय पूर्व प्रधान मुकेश कुमार पुत्र हर प्रसाद सोमवार रात अपनी ट्यूबवेल पर सोने के लिए गया था। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान का शव बाद के जंगल में एक पेड़ पर लटका देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस एवं परिजनों को दी। सीओ शिकारपुर मधुप कुमार सिंह, थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई तथा...