बुलंदशहर, अप्रैल 12 -- बुलंदशहर। चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को अहार, अनूपशहर, कर्णवास, राजघाट, रामघाट, नरौरा में गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अहार के अवंतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्रवार देर शाम से ही मंदिर परिसर व गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। रात्रि में श्रद्धालुओं द्वारा जागरण व कीर्तन कराए गए। शनिवार तड़के से ही गंगा घाट पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान शुरू कर दिया था। आसपास के क्षेत्रों के अलावा गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, गाजियाबाद, अमरोहा आदि जनपदों से भी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। कुछ श्रद्धालुओं ने घाट पर सत्यनारायण भगवान की कथा कराई। श्रद्धालुओं ने सिद्ध बाबा मंदिर व अवंतिका देवी मंदिर में पुष्प, धूप, दीप, मिष्ठान, शृंगार आद...