बुलंदशहर, अगस्त 9 -- बुलंदशहर। सिकंदराबाद पुलिस की शुक्रवार रात चोला रोड पर बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर लिया। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम जेवर अड्डे के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए, जिनको रुकने का इशारा किया लेकिन वे बाइक को तेजी से मोड़कर चोला रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने बाइक प्राणगढ़ जाने वाले रास्ते पर मोड़ दी। कुछ दूरी पर बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायलावस्था में एक अन्य साथी सहित गिरफ्त...