बुलंदशहर, जनवरी 27 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के झमका फ्लाईओवर के निकट पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक गौकश गोली लगने से घायल हो गया। उसे उसके अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गोकशों ने 24 जनवरी को गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। सीओ खुर्जा शोभित कुमार ने बताया कि सोमवार की रात थाना खुर्जा नगर पुलिस झमका फ्लाई ओवर के पास पहासू रोड पर संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, जिनको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुके। आरोपी ने बाइक को तेजी से मोड़कर आम के बाग की ओर कच्चे रास्ते पर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की। खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश...