बुलंदशहर, जून 9 -- सिकंदराबाद पुलिस की स्कूटी सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है। गिरफ्तार बदमाशों में एक घायल बदमाश गाजियाबाद तथा दूसरा गौतमबुद्धनगर का है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस टीम रविवार की रात कांवरा रोड नॉर्मल स्कूल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी एक स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति एनएच-34 हाइवे से आते हुए दिखाई दिये, जिनको रुकने का इशारा किया गया, वे स्कूटी को तेजी से मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गयी। पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको घायलावस्था में अपने एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया। बता...