बुलंदशहर, मई 30 -- बुलंदशहर। पुलिस चौकी के सामने चलती कार की खिड़की से निकलकर स्टंट करने के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। हालांकि, हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए। इनमें कुछ युवक चलती कार की खिड़की पर बैठकर स्टंट करते दिख रहे हैं। वहीं, एक वीडियो में कार खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के पहासू रोड स्थित अगौरा चौकी के बाहर दिख रही है। दोनों कारों में सवार युवक स्टंट करते हुए डांस कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बारात में आने के दौरान युवकों ने स्टंट किया है। उधर, खुर्जा देहात थाना प्रभारी असलम ने बताया कि वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। साथ ही चालान की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...