बुलंदशहर, सितम्बर 27 -- बुलंदशहर। पति से झगड़ा होने के बाद कर्णवास गंगा में कूदी महिला को पुलिसकर्मियों ने सकुशल बचा लिया। डिबाई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह ने बताया कि बालिकाओं एवं महिलाओं को और अधिक जागरूक करने, सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन की दिशा में की जा रही ठोस और प्रभावी कार्रवाई के क्रम में 26 सितंबर को थाना डिबाई में नियुक्त मिशन शक्ति/एंटी रोमियो पुलिस टीम कर्णवास चौकी क्षेत्र में घूम रही थी। ग्राम कर्णवास गंगा के श्मशान घाट के पास गंगा में डूब रही महिला को मिशन शक्ति टीम द्वारा नदी से सकुशल बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार महिला 16 सितंबर को अपने पति द्वारा परेशान किये जाने पर बिना बताये घर से चली गयी थी। इसके संबंध में थाना डिबाई पर 24 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज है। शुक्रवार को महिला आत्महत्या करने गंगा में कूद गयी थी...