बुलंदशहर, जून 25 -- नगर क्षेत्र में मंगलवार शाम को वलीपुरा नहर में नहाने के दौरान डूबे दोनों युवकों के शव बरामद हो गए हैं। दोनों मृतक दिल्ली के रहने वाले थे। हादसे से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गौरतलब है कि मंगलवार शाम को वलीपुरा नहर में नहाने के दौरान दो युवक डूब गए थे। बताया जाता है कि दो युवक स्कूटी पर सवार होकर गुजर रहे थे और वलीपुरा नहर पर नहाने के लिए रुक गए। नहाने के दौरान एक युवक पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए दूसरा युवक गया। इसके बाद दोनों युवक ही डूबने लगे और पानी के बहाव के साथ आगे की तरफ बह गए। नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश शुरू करा दी। एनडीआरएफ को भी सूचना दे दी गई। पुलिस ने नहर के किनारे से एक स्कूटी और बैग बरामद किया था। बुधवार सुबह एनडीआरएफ क...