बुलंदशहर, मई 7 -- बुलंदशहर। जनपद बुलंदशहर में देश की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को लेकर एक अहम अभ्यास मॉक ड्रिल बुधवार को होने जा रहा है। इसे नरौरा परमाणु ऊर्जा केंद्र को फर्स्ट कैटेगरी में शामिल किया गया है। परमाणु केंद्र पर विशेष निगाह रखी जा रही है। बुलंदशहर के नरौरा क्षेत्र में कल यानी बुधवार को शाम चार बजे मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। यह मॉक ड्रिल, न्यूक्लियर पावर प्लांट नरौरा और हाइड्रो थर्मल पावर प्लांट अरनिया को केंद्र में रखकर की जा रही है। नरौरा में स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए इस क्षेत्र को फर्स्ट कैटेगरी में रखा गया है। इसी के तहत आपदा प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की जांच परख के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। मॉक ड्रिल सिर्फ न्यूक्लियर पावर प्लांट तक सीमित नहीं होगी। अरनिया स्थित हाइड्रो थर्मल पावर ...