बुलंदशहर, फरवरी 15 -- बुलंदशहर। पहासू थाना क्षेत्र में अहमदगढ़ रोड पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पशु व्यापारियों की कार को ओवरटेक करके हथियारों के बल पर 15 लाख 72 हजार की नकदी लूट ली। शनिवार को दिन निकलते हुई लूट की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पहासू के मोहल्ला काजीखेल निवासी पशु व्यापारी नसरू व नदीम तथा दो अन्य व्यापारी कार से गंगापार जिनामयी की पशु पैठ में पशुओं की खरीद फरोख्त करने जा रहे थे। अचानक पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने कार को ओवरटेक करके रुकवा लिया तथा तमंचों से आतंकित कर गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग छीन लिया। व्यापारियों के अनुसार बैग में 15 लाख 72 हजार रुपये थे। बदमाश अपना चेहरा कपड़े से ढके हुए थे। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की काफी तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। दिन दहाड़े हुई लूट से लोगों में दहशत ब...