बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात के गांव नवादा में चोरों ने दो घरों को खंगाल डाला। उन्होंने हजारों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव नवादा निवासी सलीमुद्दीन खां पुत्र खचेड़ू खां ने तहरीर में बताया कि 19 सितंबर की रात घर के सभी लोग नीचे सो रहे थे, जबकि ऊपर बने कमरे से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी हो गए। शनिवार सुबह सात बजे सोकर उठे तो सामान चोरी होने की जानकारी मिली। इसके अलावा उनके घर के पीछे रहने वाले सुखवीर सिंह पुत्र सिद्धा सिंह के घर से भी सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान चोरी हो गया। चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। कोतवाली देहात पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की है।

हिंदी...