बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- बुलंदशहर। पहासू क्षेत्र के गांव अटेरना में रविवार रात्रि को विक्रम सिंह की बेटी की शादी समारोह में थूक लगाकर तंदूर पर रोटियां बनाते व्यक्ति की हरकत देख ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए आरोपी दानिश निवासी पठान टोला पहासू के खिलाफ तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। थूक लगाकर रोटियां बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। थाना प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि अटेरना निवासी प्रशांत शर्मा की तहरीर पर पहासू निवासी दानिश पुत्र नज़ीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...