बुलंदशहर, मई 31 -- बुलंदशहर। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में नेशनल हाईवे-34 पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की टक्कर में कार चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे को देख रहे स्कूटी सवार युवक को पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जोखाबाद चौकी प्रभारी मेजर सिंह विर्क ने बताया कि शनिवार सुबह औद्योगिक क्षेत्र में ओरिएंट बेल फ्लाईओवर पर एक कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सीमेंट के पोल भरे हुए थे। अचानक पंचर होने के कारण उसकी गति कम हो गई जिसके चलते पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उसमें टकरा गई। हादसे में कार चालक 25 वर्षीय सचिन निवासी अमरपुर पहासू, 35 वर्षीय अमित निवासी शिकारपुर, दादरी निवासी 45 ...