बुलंदशहर, अगस्त 9 -- बुलंदशहर। मौसम ने शनिवार को एक बार फिर करवट बदली है। रक्षाबंधन के त्योहार पर सुबह से झमाझम बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है। पिछले दो दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को शनिवार को हुई बारिश ने राहत दिलाई है। तापमान में बढ़ोतरी और गर्मी बढ़ने के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया था। अब बारिश के बाद अधिकतम तापमान गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर है। वहीं, जलभराव और कीचड़ से लोगों की आफत आ गई है। मुख्य सड़कों के साथ गली-मोहल्लों में बारिश से कीचड़ की स्थिति बन गई है जिससे राहगीर और दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई। उधर, बारिश के चलते बिजली सप्लाई भी ठप हो गई है। शहर समेत 300 से अधिक गांवों में बिजली संकट बन गया है। लाइनों में कहीं फॉल्ट तो कहीं ब्रेकडाउन से बिजली सप्ल...