बुलंदशहर, जुलाई 7 -- बुलंदशहर। मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। रविवार देर रात से सोमवार तड़के तक हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। इससे तपिश और भीषण गर्मी से झुलस रहे लोगों को गर्मी में राहत मिली है। जिले का अधिकतम तापमान गिरावट के बाद 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है जिससे मौसम ठंडा हो गया है। सोमवार को भी सुबह से रिमझिम बारिश का मौसम बना हुआ है। वहीं, जलभराव और कीचड़ से लोगों की आफत आ गई है। सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया है। डीएम रोड, कालाआम, कचहरी रोड, साठा, आनंद विहार आदि क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई। निचले इलाकों के घरों में पानी भरने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे वाहन चालक और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उधर, शहर समेत 400 से अधिक गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गई है। कहीं लाइनों में फॉल्ट तो ...