बुलंदशहर, फरवरी 15 -- बुलंदशहर। जिले में 26 केंद्रों पर सीबीएसई की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन हाईस्कूल अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ, इसमें आठ हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। सचल दल ने केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा की तैयारी का जायजा लिया और परीक्षार्थियों की तलाशी भी कराई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वर्ष 2025 की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो गई हैं। शनिवार को पहली पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ। सीबीएसई के जिला नोडल अधिकारी डीएस यादव ने बताया कि जिले के सभी केंद्रों पर सीबीएसई की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षाओं को कराया जा रहा है। पहली पाली सुबह 10:30 से लेकर 1:30 तक अंग्रेजी का पेपर होगा। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी कर दिए थे। जिले में तीन केंद्र संवेदनशील हैं इन पर सीबीएसई ने ऑब्जर...