बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- जिला कारागार जैसी संवेदनशील जगह से रील बनाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीते छह माह के दौरान जिला कारागार से तीसरी बार रील वायरल हुई है। इस बार स्याना हिंसा के सजायाफ्ता कैदी की रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल रील की पुष्टि नहीं करता है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बुलंदशहर कोर्ट ने आरोपियों को सजा सुनाई थी। अब सजा सुनाए गए एक कैदी की रील जिला कारागार के बाहर से वायरल हो रही है। इस रील में आरोपी एक गाने पर चलता हुआ नजर आ रहा है। इस संबंध में जेल अधीक्षक से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, किंतु कॉल रिसीव नहीं की गई। इस मामले में एसपी सिटी का कहना है कि प्रकरण के संबंध में आवश्यक जानकारी कर उचित कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि 3 दिसंबर 2018 को स्याना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ...