बुलंदशहर, जुलाई 19 -- बुलंदशहर। बाबू बनारसीदास जिला अस्पताल परिसर में शुक्रवार रात दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। बताया जाता है कि दोनों युवक नशे की हालत में थे और उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों युवकों के बीच लात घूंसे चले। कुछ लोगों ने किसी तरह दोनों युवकों को अलग किया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक निजी एम्बुलेंस के चालक और परिचालक थे। नगर पुलिस ने मामले में कोई तहरीर मिलने से इंकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...