बुलंदशहर, मार्च 29 -- बुलंदशहर। जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। पहले चरण का प्रशिक्षण कराने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। मुख्य कार्मिक अधिकारी ने सभी कार्मिकों को समय रहते प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। नगर के दिल्ली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। 13 हजार से अधिक कार्मिक मतदान में लगाए जाएंगे। पहले चरण के बाद दूसरे चरण का प्रशिक्षण मतदान से एक सप्ताह पहले होगा। सीडीओ एवं मुख्य कार्मिक अधिकारी कुलदीप मीना ने बताया कि चुनाव के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण दो अप्रैल से प्रस्तावित है। कर्मचारियों के पास ड्यूटी पहुंचनी शुरू हो गई है और संबंधित विभागों के अधिकारी अपने-अपने कर्मचारियों को ड्यूटी पत्र ...