बुलंदशहर, जून 8 -- बुलंदशहर। गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव बरमदपुर के प्रधान के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इसमें प्रधान सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु गुलावठी स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है। ग्राम प्रधान कुलदीप ने बताया कि रविवार तड़के जब वह अपने दो पुत्र व भतीजे के साथ खेतों में काम कर रहा था। तभी पूर्व प्रधान कुछ लोगों के साथ आया और कुलदीप को चुनाव लड़ने के लिए मना करने लगा। आरोप है कि विरोध करने पर पूर्व प्रधान व उसके साथ आए लोगों ने मारपीट करनी शुरू कर दी जिसमें कुलदीप, उसके दो पुत्र तथा उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्राम प्रधान का आरोप है कि पूर्व प्रधान ने जान से मारने की नियत से उसके ऊपर गोली भी चलाई, जिसमें वह बाल बाल बच गया। फिलहाल घायलों का उपचार गुलावठी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद...