बुलंदशहर, सितम्बर 13 -- बुलंदशहर। अगौता थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया में शुक्रवार रात घर की छत पर सो रहे 33 वर्षीय नानक पुत्र रामचंद्र उर्फ देवगौड़ा की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। नानक हलवाई का काम करता था। बताया जा रहा है कि रोजमर्रा की तरह शुक्रवार रात वह अपने घर की छत पर सोया हुआ था। शनिवार सुबह उसकी पत्नी उसे जगाने ऊपर छत पर गई तो पति का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा। सूचना थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी यंग बहादुर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सबूत जुटाए। उधर, एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्त...