बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- बुलंदशहर। जिले में हवा की सेहत में सुधार नहीं हो रहा है। इसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से ग्रेप का तीसरा चरण लागू किया गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 328 पर पहुंच गया है। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी विमल कुमार ने बताया कि ग्रेप के तीसरे चरण में मिट्टी खोदना, खुले में कंक्रीट संयंत्रों का संचालन और ध्वस्तीकरण कार्य पर रोक रहेगी। इसके अलावा कच्ची सड़कों पर रेत और सीमेंट जैसी निर्माण सामग्री का परिवहन भी प्रतिबंधित रहेगा। प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आंखों में जलन और गले में लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं। जिला अस्पताल में नेत्र विभाग में आंखों की जलन की समस्याओं को लेकर लोग पहुंच रहे हैं। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज उपाध्याय ने बताया कि मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें। अधिक ...