बुलंदशहर, अप्रैल 29 -- छतारी थाना क्षेत्र के नगलिया बंबे के निकट पुलिस की कार सवार गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश बस स्टैंड से लोगों को लिफ्ट देकर चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। सीओ डिबाई शोभित कुमार ने बताया कि सोमवार की रात छतारी थाना पुलिस व स्वाट टीम गोधा बम्बा के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार तेजी से आती हुई दिखायी दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देख कार सवार कार को तेजी से भगाने लगे। कुछ दूरी पर नगलिया बम्बे के पास पुलिस टीम से घिरता देख कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको उसके दो अन्य साथ...