बुलंदशहर, जुलाई 5 -- बुलंदशहर। स्याना के बुगरासी चौराहे पर बुलंदशहर से अल्ट्रासाउंड कराकर लौट रही गर्भवती महिला सिपाही व उसके सिपाही पति के साथ आरोपी द्वारा धारदार हथियार दिखाकर मारपीट व गाली गलौज करते हुए जान की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सिपाही अंकित निवासी ग्राम झोलियाई मैनपुरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह और उसकी पत्नी सोनम स्याना कोतवाली में आरक्षी के पद पर तैनात हैं। शुक्रवार रात वह अपनी गर्भवती पत्नी सोनम का अल्ट्रासाउंड बुलंदशहर के एक अस्पताल में कराकर नगर को वापस लौट रहे थे। नगर के बुगरासी चौराहे पर पहुंचने पर आरोपी डॉ. कुशलपाल सिरोही ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपी ने पीड़ित सिपाही पति-पत्नी के साथ धारदार...