बुलंदशहर, अगस्त 8 -- बुलंदशहर। नरौरा के चौधरी चरण सिंह गंगा बैराज पर गंगा रौद्र रूप दिखा रही है। शुक्रवार सुबह गंगा का बहाव 2 लाख क्यूसेक प्रति सेकंड से अधिक हो गया और बैराज के डाउनस्ट्रीम में समुद्र तल से 178.49 मीटर जलस्तर है। गंगा में लगातार जलस्तर बढ़ने का ट्रेंड है। अगर ऐसा ही रहा तो जल्दी ही गंगा का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच जाएगा। गुरुवार को बिजनौर और हरिद्वार बैराज से 3 लाख से अधिक जल की निकासी हुई थी। नरौरा गंगा बैराज के सहायक अभियंता हेड वर्क्स अंकित सिंह ने बताया कि गंगा मीडियम फ्लड स्तर में है। नरौरा बैराज से नदी की डाउनस्ट्रीम में 2 लाख 600 क्यूसेक प्रति सेकंड की दर से पानी की निकासी की जा रही है। जबकि बैराज से निकली एलसीसी नहर में 6038 एवं पीएलजीसी नहर में 4939 क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने गंगा तटों से लोगों को...