बुलंदशहर, अप्रैल 20 -- जहांगीराबाद में मामूली बात को लेकर खेत में पानी चला रहे किसान पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर तो मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। क्षेत्र के गांव सांखनी निवासी अमीरुल हसन ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसका भाई अली हसन अपने खेत में पानी चला रहा था, तभी गांव निवासी इनायत हुसैन उनका बेटा सौलत अब्बास और खिजर अब्बास अपने हाथों में लाठी डंडा और फावड़ा लेकर आ गए। गाली गलौज करते हुए पानी चलाने का विरोध करने लगे। आरोपियों ने पीड़ित के भाई पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले की...