बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- बुलंदशहर जनपद के पहासू थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा में नहर के किनारे खेत के पास तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। क्षेत्र के जंगलों में ट्रैक्टर से खेतों की जुताई करते किसानों ने तेंदुआ देखकर उसकी वीडियो बना ली। वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र में तेंदुए देखे जाने से लोग अपने छोटे बच्चों को स्कूल तथा खेतों के पास जाने नहीं दे रहे। ग्रामीणों का कहना है कि यदि तेंदुए को शीघ्र नहीं पकड़ा गया तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। ग्रामीण वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है। वन विभाग की टीम पैरों के निशान के आधार पर तलाश करने में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...