बुलंदशहर, मई 4 -- बुलंदशहर। कोतवाली क्षेत्र के गांव गफूरगढ़ी में खाली पड़े मकान में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने गांव निवासी युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। गांव गफूरगढ़ी निवासी बलजीत (40 वर्ष) मजदूरी करता था। शनिवार को बलजीत का शव खाली पड़े मकान में मिला। उसके कान के पास गहरी चोट का निशान था। परिजनों ने गांव निवासी एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया। कोतवाल अनिल शाही ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...