बुलंदशहर, दिसम्बर 30 -- बुलंदशहर। पिछले कई दिनों से घने कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा रखा था। मंगलवार को कोहरा थोड़ा साफ होने से वाहन चालकों और राहगीरों को कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन ठंड से लोगों की कपकपी छूट गई। अलाव का सहारा लेकर लोग ठंड से बचाव करते नजर आए। सुबह के समय सड़कों पर दृश्यता बेहतर रही, जिससे यातायात सामान्य हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, कोहरे के हटने के साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। विभाग ने बताया कि दो दिन बाद न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है, जिससे ठिठुरन और तेज होने के आसार हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय की सलाह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...