बुलंदशहर, दिसम्बर 27 -- बुलंदशहर। नेशनल हाईवे 34 पर शनिवार सुबह खुर्जा बाईपास के निकट चार वाहन आपस में टकरा गए। इसमें बाइक सवार की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ खुर्जा शोभित कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह कोहरे में नेशनल हाईवे 34 पर खुर्जा बाईपास के निकट वाहन आपस में टकरा गए। वाहनों के टकराने में बाइक सवार इंद्रपाल निवासी मोहल्ला मुरारी नगर खुर्जा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गुजरात निवासी अर्पित, चंद्रकांत पटेल समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों का खुर्जा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...