बुलंदशहर, दिसम्बर 16 -- बुलंदशहर। घने कोहरे का असर मंगलवार को कुछ कम नजर आया जिससे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। पिछले तीन दिनों से सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया था। दृश्यता कम होने से वाहनों की रफ्तार थम सी गई थी और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, कोहरे का असर भले ही घटा हो, लेकिन ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। गलन बढ़ने से लोगों के हाथ-पैर सुन्न होने लगे हैं। ठंडी हवाओं के चलते सुबह-शाम घर से निकलने में लोग हिचकिचा रहे हैं और अनावश्यक यात्रा से बच रहे हैं। ठंड का असर परिवहन व्यवस्था पर भी साफ दिखाई दे रहा है। रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। बस स्टैंडों पर आम दिनों की तुलना में सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले ...