बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही पीसीएस प्री परीक्षा रविवार को जिले में 25 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। पहली पाली सुबह 9:30 से लेकर 11:30 तक चली। दूसरी पाली दोपहर 2:30 से लेकर 4:30 बजे तक है। केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया। अफसरों ने केंद्रों पर निरीक्षण कर परीक्षा की व्यवस्थाओं को देखा। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि जिले में परीक्षा के लिए 25 केंद्र बनाए हैं और 11,112 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि आयोग ने परीक्षा कराने के लिए पर्यवेक्षकों को भेजा है। एक घंटा पहले परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया है। छात्रों के प्रवेश पत्र और आईडी प्रूफ देखने के बाद ...