बुलंदशहर, मई 10 -- बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस की चेकिंग के दौरान 10 दिन पूर्व किराना व्यापारी को गोली मारने वाले बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उससे बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस एक सूचना पर ग्राम जौली गेट के पास चेकिंग कर रही थी। उसी समय ग्राम जौली की तरफ से बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिये जिनको रुकने को कहा पर वे पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल ...