बुलंदशहर, जुलाई 12 -- बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र में एक पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी को महिला संग कार में रंगरलियां मनाते हुए लोगों ने पकड़ लिया। पकड़े जाने पर आरोपी पदाधिकारी लोगों से माफी मांगता हुआ नजर आया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शनिवार को वायरल हो रहे 34 सेकेंड के वीडियो में एक पार्टी का पदाधिकारी महिला के साथ कार से निकलते हुए नजर आ रहा है। महिला का चेहरा ढका हुआ है। उक्त युवक लोगों से भैया गलती हो गई माफ कर दो, कहता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में इसकी खूब चर्चा हो रही है। वायरल वीडियो शिकारपुर क्षेत्र के गांव में एक श्मशान का बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...