बुलंदशहर, मई 16 -- बुलंदशहर। खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के पहासू रोड स्थित गांव अगौरा के निकट बाइक सवार मां और पुत्र को कार ने टक्कर मार दी। इसमें मां की मौत हो गई और पुत्र गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार को गांव ग्वारौली निवासी 40 वर्षीय बबीता पत्नी सत्येंद्र बाइक से अपने पुत्र हिमांशु के साथ खुर्जा आई थी। रात को घर वापस जाने के दौरान गांव अगौरा के निकट कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। आनन फानन में पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बबीता को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हिमांशु की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, दुर्घटना के बाद चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। खुर्जा देहात थाना...