बुलंदशहर, मार्च 7 -- बुलंदशहर। ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के ककोड़-झाझर मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। युवक शादी समारोह में हलवाई का काम करके गुरुवार देर रात गांव दस्तूरा वापस लौट रहे थे। चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। गांव दस्तूरा निवासी 25 वर्षीय रिंकू पुत्र राजवीर उर्फ राजन अपने साथी गांव निवासी 23 वर्षीय सचिन पुत्र चरन सिंह, सचिन के साले सीकरी निवासी 16 वर्षीय डब्बू पुत्र छोटे लाल के साथ गुरुवार देर रात रबूपुरा के गांव तिरथली से शादी समारोह में तंदूरी रोटी का काम करके लौट रहे थे। जैसे ही बाइक दस्तूरा मोड़ व चचूरा के बीच पहुंची तभी ककोड़ की तरफ से जा रही अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मारी जिससे बाइक सवार तीनों की मौके पर मौत हो गई। कार की गति इतनी तेज थ...