बुलंदशहर, जून 24 -- कोतवाली खुर्जा नगर की जंक्शन रिपोर्टिंग चौकी क्षेत्र के जंक्शन रोड स्थित गांव कलंदरगढ़ी के निकट जेवर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। दिल्ली के दयालपुर निवासी महेंद्र कुमार (70 वर्ष) पुत्र पन्ना लाल अपने 27 वर्षीय बेटे मोहित के साथ गांव कलंदरगढ़ी में एक वर्ष से रह रहा था। गांव के बाहर दोनों ठेली लगाकर फल आदि बेचते थे। मंगलवार सुबह वह अपने घर दिल्ली जा रहे थे, जिसके लिए वह सड़क किनारे पैदल चल रहे थे। इसी दौरान जेवर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कार्र...